Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फिर भारी पड़े अमर सिंह, जया प्रदा को मिला कैबिनेट मंत्री जैसा पद

फिर भारी पड़े अमर सिंह, जया प्रदा को मिला कैबिनेट मंत्री जैसा पद
X

फिल्म अभ‌िनेत्री जयाप्रदा को फिल्म विकास परिषद का वर‌िष्ठ उपाध्यक्ष बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष जाने-माने गीतकार गोपालदास नीरज हैं।

बता दें क‌ि बीते दिनों अमर स‌िंह ने कहा था कि उन्हें राज्यसभा सीट की कीमत अपमानित होकर चुकानी पड़ रही है। साथ ही नाराजगी जताई थी कि जयाप्रदा को भी अपमानित किया जा रहा है।

अमर स‌िंह ने कहा था क‌ि सपा सरकार में वही लोग ऐश कर रहे हैं जो बसपा में ऐश कर रहे थे। उन्होंने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफे तक की धमकी दी थी। अमर स‌िंह को मुलायम का बेहद करीबी माना जाता है, माना जा रहा है ये कदम अमर स‌िंह की नाराजगी दूर करने क‌े ल‌िए उठाया गया है।

हाल ही में दी थी इस्तीफे की धमकी

बता दें क‌ि बीते दिनो कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के इस्तीफे की चेतावनी के बाद सपा सुप्रीमो मुलायम स‌िंह का पारा चढ़ गया था। उन्होंने 15 अगस्त को सपा नेताओं और अफसरों की क्लास लगाई थी। बड़ी मुश्किल से शिवपाल की मामले में समझ‌ाइश हुई तब तक सपा के राज्यसभा सदस्य अमरसिंह ने इस्तीफे की धमकी दे डाली

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के 'दिल' से सपा की चौखट, फिर राज्यसभा में पहुंचे अमरसिंह ने अपनी अनदेखी और सहयोगी जयाप्रदा के कथित अपमान पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, मैंने मुलायम सिंह से मिलने का वक्त मांगा है, मुलाकात नहीं हुई तो राज्यसभा के सभापति को सीधे जाकर अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।

सपा सांसद अमर सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्हें राज्यसभा की सीट की कीमत अपमानित होकर चुकानी पड़ रही है। जयाप्रदा को भी अपमानित किया जा रहा है। सपा सरकार में वही लोग ऐश कर रहे हैं, जो मायावती के राज में ऐश कर रहे थे।

शिवपाल यादव और बलराम यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं को लगातार अपमानित किया जा रहा है। कारण पूछे जाने पर अमर सिंह ने कहा, मुलायम सिंह खुद ही कारण सार्वजनिक तौर पर बता चुके हैं कि जो उनसे मिलने आता है, उसे प्रताड़ित किया जाता है।

बोले थे, जया का जानबूझकर अपमान

अमर ने कहा था, जयाप्रदा जैसी नेता का जानबूझकर अपमान किया जा रहा है। पहले कहा गया कि उन्हें विधान परिषद् भेजा जा रहा है, फिर कहा गया कि उन्हें मनोनीत किया जा रहा है। चार दिन पहले मुख्यमंत्री ने फिल्म विकास परिषद् में नियुक्ति की सूचना दी, वह भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, जयाप्रदा या मैंने कभी कोई पद नहीं मांगा, फिर जानबूझकर क्यों अपमान किया जा रहा है?

अमरसिंह ने कहा कि अखिलेश उनसे फोन पर बात नहीं करते। कहा, 'जब कभी फोन करता हूं तो उनके सचिव बताते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है, सीएम लिस्ट देख चुके हैं। मुझे लिस्ट में नाम लिखवाने का शौक नहीं है।'

अमरसिंह ने कहा कि इस्तीफा देने से पहले वह मुलायम सिंह से बात करेंगे। सपा मुखिया के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं मुलायमवादी हूं।

उनकी इज्जत करता हूं और पार्टी में सिर्फ मुलायम की वजह से ही आया हूं। मुलायम के अलावा कोई नहीं चाहता था कि मुझे राज्यसभा भेजा जाए। इसलिए सब चीजें मुलायम सिंह से बात करने के बाद ही तय की जाएगी। मेरे लिए राजनीति से ज्यादा व्यक्तिगत रिश्ते मायने रखते हैं।'

Next Story
Share it