लेखपाल नहीं मानेंगे तो कार्रवाई करेंगे, -शिवपाल
BY Suryakant Pathak27 Aug 2016 1:12 PM GMT

X
Suryakant Pathak27 Aug 2016 1:12 PM GMT
लखनऊ-सिंचाई,बाढ़ राहत मंत्री शिवपालयादव ने बाढ़ग्रस्त इलाको का किया हवाई दौरा इलाहाबाद मे बाढ़ राहत शिविरो का किया निरीक्षण,शिविर मे रह रहे लोगों से मंत्री शिवपाल ने की मुलाकात लोगो के खाने पीने और रहने की शिवपाल ने ली जानकारी,कैंप मे रह रहे महिलाओं और बच्चो से पूछी समस्याएं सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा,लोगो के लिए दवाईयों का भी इंतजाम कराया गया बाढ़ का वक्त है, आपदा चल रही है,लेखपालों को वापस काम पर आने के लिए कहा है लेखपाल नहीं मानेंगे तो कार्रवाई करेंगे,दूसरे विभागों के अफसरों को भी लगाया गया है
Next Story