Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लेखपाल नहीं मानेंगे तो कार्रवाई करेंगे, -शिवपाल

लेखपाल नहीं मानेंगे तो कार्रवाई करेंगे, -शिवपाल
X
लखनऊ-सिंचाई,बाढ़ राहत मंत्री शिवपालयादव ने बाढ़ग्रस्त इलाको का किया हवाई दौरा इलाहाबाद मे बाढ़ राहत शिविरो का किया निरीक्षण,शिविर मे रह रहे लोगों से मंत्री शिवपाल ने की मुलाकात लोगो के खाने पीने और रहने की शिवपाल ने ली जानकारी,कैंप मे रह रहे महिलाओं और बच्चो से पूछी समस्याएं सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा,लोगो के लिए दवाईयों का भी इंतजाम कराया गया बाढ़ का वक्त है, आपदा चल रही है,लेखपालों को वापस काम पर आने के लिए कहा है लेखपाल नहीं मानेंगे तो कार्रवाई करेंगे,दूसरे विभागों के अफसरों को भी लगाया गया है
Next Story
Share it