Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीएम राजशेखर के तबादले पर सवालों के घेरे में अखिलेश सरकार

डीएम राजशेखर के तबादले पर सवालों के घेरे में अखिलेश सरकार
X

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के डीएम राजशेखर के तबादले पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो मुलायम कुनबे की जमीन कॉमर्शियल करने पर आपत्ति करने के चलते ही लखनऊ के डीएम राजशेखर हटाए गए। उधर नियमों को दरकिनार कर ये जमीनें कॉमर्शियल करने के आरोपी एलडीए वीसी सत्येंद्र सिंह ही उनकी जगह लखनऊ के डीएम बनाए गए हैं।

ऐसे में राजशेखर के तबादले और उनकी जगह सत्येंद्र सिंह की तैनाती को लेकर अखिलेश सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। राजशेखर को अब बरेली का डीएम बनाया गया है। बता दें राजशेखर ने लखनऊ का डीएम रहते हुए खास छाप छोड़ी और उन्हें देश के तीन बेहतरीन जिलाधिकारियों में पीएम अवार्ड के लिए भी चुना गया था।

खबर है कि जिस बैठक में राजशेखर ने जमीनों को कॉमर्शियल करने का खुला विरोध किया था उसी बैठक में बतौर एलडीए वीसी सत्येंद्र सिंह ने जमीनें कॉमर्शियल करने की सिफारिश की थी। और अपनी पत्नी की जमीन भी कॉमर्शियल करा दी थी।

इसे लेकर कर्मचारी संघ और सियासी दलों ने भी सवाल खड़े किए थे। सत्येंद्र सिंह पर कर्मचारी संघ इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप खुले तौर पर लगाते रहे हैं। ऐसे में राजशेखर के तबादले और उनकी जगह सत्येंद्र सिंह की तैनाती को लेकर अखिलेश सरकार विवादों में घिर गई है।

Next Story
Share it