सपा मुखिया ने पूर्वाचल नेताओं को मैदान में उतर जाने का निर्देश दिया

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को प्रदेश का सियासी ताप का अंदाजा लगाने के लिए पूर्वाचल के प्रमुख नेताओं के साथ मंथन किया और चुनावी रैलियों के जरिये विपक्षी दलों को जवाब देने पर भी चर्चा की। मुलायम ने जल्द से जल्द मंडलीय रैलियों की तारीख तय करने और उसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है। कौएद के रिश्तों पर चर्चा हुई मगर नतीजा नहीं निकला।
सपा मुखिया मुलायम सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मंत्री व प्रदेश प्रभारी शिवपाल यादव, मंत्री बलराम यादव, राम गोविंद चौधरी आदि से प्रदेश के चुनावी परिदृश्य की बारे में जानकारी ली और कहा कि दूसरे दलों के प्रमुख नेता मैदान में आ गये मगर समाजवादी पार्टी ने अभी शुरुआत नहीं की है। कहा कि उनकी मंडलीय रैलियों की तारीखें जल्द तय की जाएं ताकि वह लोगों को बीच जा सकें।
सूत्रों का कहना है कि मुलायम ने पूर्वाचल नेताओं को मैदान में उतर जाने का निर्देश दिया और कहा कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी वह आजमगढ़ से ही मंडलीय रैली शुरू करना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कौएद के साथ रिश्तों को लेकर भी चर्चा हुई लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। अमर सिंह की नाराजगी को लेकर दबी जुबान चर्चा हुई मगर बात नहीं बढ़ी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाने को लेकर भी बात हुई।