Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जांच में जहरीले मिले जाकिर के भाषण, बंद होगी आंतकी पाठशाला

जांच में जहरीले मिले जाकिर के भाषण, बंद होगी आंतकी पाठशाला
X

नई दिल्लीः महाराष्ट्र सरकार की ओर से कराई गई जांच में इस्मामी मिशनरी जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर लगे गंभीर आरोप सही मिले हैं। तमाम स्थानों पर आतंकियों गतिविधियों से जुड़े 50 से अधिक युवकों ने जाकिर नाइक के भाषणों व उनके एनजीओ से गुमराह होने का बयान दर्ज कराया है। जिस पर महाराष्ट्र सरकार ने जाकिर नाइक के एनजीओ को बंद करने और जाकिर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम(UAPA) के तहत केस चलाने की तैयारी शुरू की है। यह जानकारी जांच टीम से जुड़े सूत्रों ने दी है।

दरअसल बीते दिनों ढाका में हमला करने वाले आतंकियों के पास से जाकिर नाइक के साहित्य मिले थे। जिसके बाद से जाकिर के खिलाफ जांच एजेंसियां जांच में जुट गईं। तब से जाकिर देश लौटने से डर रहा है।

जांच में धार्मिक लिहाज से जहरीले निकलीं तकरीरें

जांच टीम से जुड़े अफसरों का कहना है कि शिकायत के बाद जाकिर नाइक के सभी विवादित तकरीरों की स्टडी हुई। भाषण धार्मिक लिहाज से जहरीले निकले। दूसरे धर्मों के प्रति भड़काने की बातें जाकिर कहता मिला। महाराष्ट्र सरकार ने कानूनी विशेषज्ञों से राय मशविरा कर जाकिर पर गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम(यूएपीए) के तहत जिहादी आतंकियों को भाषणों के जरिए उकसाने का मामला चलाने का फैसला किया है। अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित तमाम मुद्दों पर विवादित बयान जाकिर के मिले।

एक उच्च पदस्थ अफसर का कहना है कि पिछली कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे आतंकियों ने भी ऑन रिकॉर्ड स्वीकार किया है कि वे जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित हुए। ढाका हमले में पकडे़ गए आतंकियों के पास से जाकिर नाइक के वीडियो मिले थे। जिसके बाद से जाकिर नाइक के खिलाफ जांच चल रही है। उस समय जाकिर विदेश गए थे। जांच शुरू होने पर गिरफ्तारी के डर से जाकिर नाईक ने भारत आने का फिलहाल इरादा छोड़ दिया है।

इन आतंकियों ने दिए नाइक के खिलाफ बयान

हाल में केरल से इस्लामिक स्टेट से जुड़ने वाले 17 युवकों में से गिरफ्तार एक युवक ने भी जाकिर के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के सदस्य पर उकसाने का आरोप लगाया। इसके अलावा जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के पूर्व कर्मचारी फिरोज देशमुख को 2006 के औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले में गिरफ्तार किया गया तो उसने भी नाइक के खिलाफ बयान दिए। इसके अलावा इंडियन मुजाहिद्दीन सदस्य कतील अहमद सिद्दीकी, आईएस भर्तीकर्ता आफशा जबीन के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से गिरफ्तार अबू अनस, मुहम्मद नफीस खान, मदब्बीर शेख और ओबेदुल्ला खान ने भी जाकिर के खिलाफ स्टेटमेंट दिए।

Next Story
Share it