Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी कोअॉपरेटिव बैंकों में निकली है भर्ती, जल्दी करें

यूपी कोअॉपरेटिव बैंकों में निकली है भर्ती, जल्दी करें
X
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल लखनऊ ने उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, लखनऊ में प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड, लखनऊ में सहायक फिल्ड ऑफिसर, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ में सहायक शाखा आंकिक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। उपयुक्त पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों हेतु 21 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।


वांछित योग्यता एवं अनुभव
अधिसूचना विवरण के अनुसार, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित पदों के अनुसार निर्धारित की गयी है. यह इस प्रकार है।

प्रबंधक: इस पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित, सांख्यिकी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होना अथवा यूजीसी/एआईसीटीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीए/पीजीडीएम(पूर्णकालिक बैंकिंग/फाइनेंस में) या चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री होना अनिवार्य है.

सहायक फिल्ड ऑफिसर: इस पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होना अनिवार्य है।

सहायक शाखा आंकिक: इस पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री होना अनिवार्य है।



ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितम्बर, 2016
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर, 2016
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने के अगले दिन दोपहर 2 बजे के बाद ही परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा. परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई मानी जाएगी.

पदों का विवरण:
1 प्रबंधक (टेक./प्रोजेक्ट) -5
2 सहायक फिल्ड ऑफिसर -93
3 सहायक शाखा आंकिक -90


उम्र सीमा:
इन पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा इस प्रकार है:
न्यूनतम उम्र 21 वर्ष
अधिकतम उम्र 40 वर्ष

वेतनमान:
क्र.सं. पद का नाम वेतनमान (रू. में)
1 प्रबंधक (टेक./प्रोजेक्ट) 24550-47965/-
2 सहायक फिल्ड ऑफिसर 5200-20200/-
3 सहायक शाखा आंकिक 5200-20200/-

आवेदन शुल्क:
1 सामान्य वर्ग 500/-
2 अन्य पिछड़ा वर्ग 500/-
3 अनुसूचित जाति 200/-
4 अनुसूचित जनजाति 200/-
5 विकलांग (दिव्यांग) 200/-

चयन की प्रक्रिया:
इन पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों, 1. लिखित परीक्षा और 2. साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी यानी इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. यह अधिकतम 140 अंकों का होगा, जबकि साक्षात्कार के लिए 20 अंक होंगे और मेधा सूची का निर्माण इन दोनों के अंको के संयोजन से होगा.

ऐसे करें आवेदन:
अधिसूचना विवरण के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु 21 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.upsevamandal.org से ऑनलाइन कर सकते है
Next Story
Share it