Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > हाजी अली में महिलाओं की एंट्री से पाबंदी हटी, फैसले के खिलाफ SC जाएगा ट्रस्ट
हाजी अली में महिलाओं की एंट्री से पाबंदी हटी, फैसले के खिलाफ SC जाएगा ट्रस्ट
BY Suryakant Pathak26 Aug 2016 11:24 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 Aug 2016 11:24 AM GMT
मुंबई: मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री पर लगी रोक हट गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में महिलाओं की एंट्री से पाबंदी हटाने का आदेश दिया है., जिसके बाद अब महिलाएं भी दरगाह में उस मजार तक जा सकेंगी जहां हाजी अली दफ्न हैं.
इस मामले में दरगाह के ट्रस्ट का कहना है कि वह मुंबई हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम का दरवाजा खटखटाएगा. बता दें कि हाजी अली ट्रस्ट महिलाओं की एंट्री का विरोध कर रहा था.
वहीं पिछले काफी समय से दरगाह में महिलाओं के प्रवेश की लड़ाई लड़ रहीं भूमाता ब्रिगेड की मुख्या तृर्ति देसाई ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि यह हमारी और देश की सभी महिलाओं की जीत है. उन्होंने कहा कि वह इस फैसले के लिए हाईकोर्ट का धन्यवाद करती हैं. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वह रविवार की सुबह को दरगाह में सम्मानपूर्वक प्रवेश करेंगी.
Next Story