Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > डॉ राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में "मणेंद्र मिश्रा मशाल" आमन्त्रित
डॉ राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में "मणेंद्र मिश्रा मशाल" आमन्त्रित
BY Suryakant Pathak26 Aug 2016 11:17 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 Aug 2016 11:17 AM GMT
लखनऊ : ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित दूसरे डॉ राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में सिद्धार्थनगर निवासी मणेंद्र मिश्रा मशाल को आमन्त्रित किया गया है।
27 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गृहमंत्री भारत सरकार होंगे एवम् अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्री जनार्दन द्विवेदी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डी पी त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार तथा राज्य सभा सांसद हरिबंश एवं उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश जयभान सिंह पवैया रहेंगे।
पिछले वर्ष भी इसी यूनिवर्सिटी में आयोजित पहले व्याख्यानमाला में श्री मणेन्द्र मिश्रा को आमन्त्रित किया गया था, जिसके मुख्य वक्ता महामहिम उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी थे।
बताते चले कि मणेन्द्र मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे बृजभूषण तिवारी के निजी सचिव एवम् अध्यक्ष विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय के मीडिया प्रभारी रहे हैं।
विगत दस वर्षों से समाजवादी विचार परम्परा पर केंद्रित हजारों लेख एवं सात पुस्तकें लिख कर समाजवादी चिंतक के रूप में मजबूत पहचान बना रहे हैं।
Next Story