Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

देश भर में जन्माष्टमी की धूम, रात 12 बजे प्रकट हुए कान्हा

देश भर में जन्माष्टमी की धूम, रात 12 बजे प्रकट हुए कान्हा
X

नई दिल्ली: देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर दिन भर के हर्षोल्लास के बाद रात 12 बजे कान्हा ने जन्म लिया.

उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र तक जन्माष्टमी की धूम रही. मुंबई में जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव की धूम रही. 20 फुट से ऊंचा मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी उत्सव मनाया.

देश भर के तमाम मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुओं ने कान्हा का अभिनंदन किया. मथुरा, मथुरा,वृंदावन और द्वारका में देश भर से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. जन्माष्टमी के मौके पर हर कोई कृष्ण के रंग में ही रंगा दिखा. खासतौर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे भी छोटे कान्हा और मनमोहक राधा-रानी की तरह सज-धज कर भगवान की भक्ति करते दिखे.

भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया. शहर में कई जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम युवाओं द्वारा आयोजित किए गए.

राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ में आयोजित 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' समारोह का शुभारम्भ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

पुलिस माॅडर्न स्कूल, पुलिस लाइन्स के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणपति वन्दना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इसके पश्चात् श्रीमती सीमा मोदी व साथी कलाकारों द्वारा 'कृष्ण नृत्य नाटिका' प्रस्तुत की गयी। मथुरा से आए पण्डित मुरारी लाल तथा उनके साथियों ने 'मयूर नृत्य' व ब्रज की फूलों से होली की मनोहारी प्रस्तुति दी। इसी प्रकार, अन्य सांस्कृतिक दलों ने अपने-अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने कुछ देर रुक कर इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया और उनकी सराहना भी की।



Next Story
Share it