पुलिस को जन्माष्टमी गिफ्ट, सीएम ने कहा- अब हर 10 दिन में मिलेगी छट्टी
BY Suryakant Pathak25 Aug 2016 6:19 PM GMT

X
Suryakant Pathak25 Aug 2016 6:19 PM GMT
लखनऊ: जन्माष्टमी पर सीएम अखिलेश ने यूपी पुलिसकर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सीएम अखिललेश यादव ने ऐलान किया है कि, अब उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रत्येक 10 दिन पर एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। सीएम के इस ऐलान से यूपी पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजनों में भी खुशी है।
2 साल पहले शुरु हुई थी योजना
यह योजना दो साल पहले लखनऊ में शुरु की गयी थी, इसके लिए तहत गोमती नगर के थाने पर तत्कालीन डीआईजी नवनीत सिकेरा ने इसे शुरु किया था। हालांकि उस वक्त इस योजना के विस्तार को ठंडे बिस्तर में डाल दिया गया था।
देश के बाकी राज्यों में क्या है हालात
इसी साल मई में हरियाणा सरकार ने भी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश देने की घोषणा की थी। वैसे हरियाणा में पुलिसकर्मियों को साल में 30 दिन आकस्मिक अवकाश (CL) और 30 दिन अर्जित अवकाश (EL) मिलता रहा है।
उत्तराखंड में लंबे समय से पुलिस कर्मचारी छुट्टी की मांग कर रहे हैं लेकिन जवानों की कमी की वजह से अबतक कोई फैसला नहीं हो सका है।
महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी इस मामले में लकी हैं। 2015 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल राज्य के पुलिसकर्मियों सप्ताह में एक दिन अवकाश की घोषणा की ।
राजस्थान में 2 बार पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का प्रस्ताव बन चुका है, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिली है।
Next Story