Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का परिवार भी कृष्ण की भक्ति में हुआ लीन

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का परिवार भी कृष्ण की भक्ति में हुआ लीन
X
लखनऊ। आज गोकुल जन्माष्टमी में पूरा भारत रमा हुआ है, इसलिए जब सपा सु्प्रीमो मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव पर कृष्णा के प्रेम का रंग चढ़ा तो किसी को अचरज नहीं हुआ।

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काफी एक्टिव रहने वाली अपर्णा यादव बुधवार को राजधानी के कृष्णा नगर मिलेनियम स्कूल में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं।

इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण का रूप धरकर पहुंचे थे, जिन्हें देखकर अपर्णा खुद को रोक नहीं पायीं और बच्चों के साथ वो भी कान्हा की मस्ती में शामिल हो गईं। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों, शिक्षिकाओंं और अभिभावकों द्वारा मल्टी डेकोरेशन, रंगोली प्रतियोगिता, तथा बांसुरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
Next Story
Share it