Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आबिद रजा ने वक्फ विकास निगम से दिया इस्तीफा

आबिद रजा ने वक्फ विकास निगम से दिया इस्तीफा
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी से निलंबित बदायूं सदर के विधायक आबिद रजा ने वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि बदायूं में गोकशी पर अंकुश नहीं लगने, गंगा में अवैध खनन नहीं रुकने और दरगाहों, खानखाहों व मस्जिदों की मरम्मत का वादा नहीं पूरा होने के चलते उन्होने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

प्रभावशाली मंत्री आजम खां ने एक साल पहले बदायूं सदर के विधायक आबिद रजा को उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त कराया था। हाल ही में रजा ने बदायूं जिले में गोकशी, अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई न होने लिए समाजवादी परिवार के एक सदस्य को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया। विधानसभा के अंदर जनप्रतिनिधि के नाम का खुलासा करने की घोषणा घोषणा की थी। टकराव बढ़ने पर पार्टी ने सात अगस्त को आबिद रजा को सपा विधानमंडल दल से निलंबित कर दिया।

बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से मुखातिब आबिद रजा ने वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा का एलान किया। कहा कि गोकशी के इल्जामों से मुस्लिम समाज भयाक्रांत है और हंिदूू समाज की भावना आहत हो रही है। गंगा में इस कदर अवैध कटान हुआ है कि उसकी धारा बदल गयी है। लोग बाढ़ से कराह रहे हैं। यह सब एक वरिष्ठ नेता के संरक्षण में हो रहा है। दरगाहों, खानकाहों, इमामबाड़ों, वक्फ मस्जिदों को दस-दस लाख रुपये का अनुदान की बात कही गयी थी मगर इस पर अमल नहीं हुआ। ऐसे में इस्तीफा के अलावा विकल्प नहीं था।

विधानसभा जाने से रोका

आबिद रजा ने इल्जाम लगाया कि उन्हें विधानसभा जाने से रोकने के लिए कुछ लोग उनके घर आये थे। वह लोग दरवाजे पर ही जमे रहे। एक तरह से नजरबंद रखा गया। जिसके चलते दो दिनों सदन नहीं जा सके। 29 अगस्त को सदन में जाने का प्रयास करेंगे और गोरखधंधे में लिप्त लोगों के नाम का खुलासा करेंगे।

उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग

आबिद रजा ने कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी के लिए ढेरों तोहमत ङोलता रहा है मगर उसके इस सरकार ने कुछ भी नहीं दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग है कि मंत्रिमंडल में एक उपमुख्यमंत्री नियुक्त करें।

Next Story
Share it