Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

निर्भया गैंगरेप: आरोपी विनय शर्मा ने तिहाड़ में की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

निर्भया गैंगरेप: आरोपी विनय शर्मा ने तिहाड़ में की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर
X

नई दिल्ली: साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप के एक आरोपी विनय शर्मा ने कल देर रात तिहाड़ जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक, विनय ने पहले कुछ दवाइयां खाईं और उसके बाद गले में गमछा बांध कर फांसी लगाने की कोशिश की.

विनय तिहाड़ जेल की आठ नंबर बैरिक में बंद था. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है और उसे दीन दयाल अस्पताल के वार्ड नंबर नौ में भर्ती कराया गया है.

एक आरोपी पहले ही कर चुका है आत्महत्या

इसी मामले में एक आरोपी राम सिंह ने भी तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जबकि एक नाबालिग दोषी को तीन साल सुधारगृह में रखने के बाद रिहा कर दिया गया है. ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में चार बालिग दोषि‍यों को मौत की सजा सुनाई थी. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है.

क्या है मामला ?

23 साल ट्रेनी फिजियोथेरेपिस्ट 16 दिसंबर 2012 की रात अपने एक दोस्त के साथ सिनेमा देखकर लौट रही थी. जिसके बाद वह प्राइवेट बस में सवार हुई थी. उसके और उसके दोस्त को छह दोषि‍यों ने खूब पीटा. बाद में चलती बस में लड़की के साथ रेप किया. बाद में शरीर के भीतरी अंगों में चोट के कारण इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. गैंगरेप की इस दर्दनाक घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था. जिसके बाद सड़क से लेकर संसद तक लोगों ने मार्च निकाला था.

Next Story
Share it