![](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/null7xAW0rTeXrAkfmGiv2nCjiGR0sFWhKBd8023525.jpg)
गोमतीनगर में निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) की 17वीं मंजिल पर हेलीकॉप्टर उतरने की सुविधा होगी। यहां हेलीपैड का निर्माण सुरू हो गया है। यह सुविधा वीवीआईपी और जेपीएनआईसी आने वाले विशेष मेहमानों के लिए ही मिलेगी।
इससे पहले इमारत की क्षमता का आकलन भी आर्किटेक्ट आर्कओम की मदद से विशेषज्ञ संस्था से करा लिया गया है। जेपीएनआईसी का काम पूरा होने के बाद इसकी टेस्टिंग भी करा ली जाएगी। अब देखना यह होगा कि आधिकारिक रूप से सबसे पहले किसका हेलीकॉप्टर यहां उतरेगा।
इस हेलीपैड के बगल में ही एक स्वीमिंग पूल का निर्माण भी कराया जा रहा है। लखनऊ में अभी तक बहुमंजिला इमारतों में केवल कपूरथला में बनी सहारा टॉवर्स बिल्डिंग में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। यहां भी अभी तक केवल दो बार ही हेलीकॉप्टर उतारा गया।
इसके बाद कई साल से यहां कोई लैंडिंग नहीं कराई गई।
तो इसलिए है इस हेलीपैड का महत्व
इसके बाद कई इमारतों की छत पर हेलीपैड बनाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया जा सका। ऐसे में जेपीएनआईसी के हेलीपैड का महत्व बढ़ गया है।
म्यूजियम ब्लॉक का काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से मंगलवार को इसका रिहर्सल टल गया। केवल एलईडी स्क्रीन और इंफोर्मेशन डेस्ट की टेस्टिंग ही यहां हो सकी। 25 अगस्त को प्रस्तावित उद्घाटन की तारीख टलने के बाद अब आर्किटेक्ट सुबोध गुप्ता खुद भी लखनऊ पहुंच गए हैं।
उन्होंने एलडीए अधिकारियों को अब 24 घंटे में काम पूरा कराने का आश्वासन दिया है। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को शाम तक रिहर्सल कराया जा सकता है। प्रमुख सचिव आवास सदाकांत ने रिहर्सल के बाद ही मुख्यमंत्री से उद्घाटन की तारीख लेने को बोला है।