Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CM अखिलेश का माया पर तंज, 'आखिर उन्हें बुआ न कहूं तो क्या कहूं'

CM अखिलेश का माया पर तंज, आखिर उन्हें बुआ न कहूं तो क्या कहूं
X
लखनऊ : यूपी विधानसभा मानसून सत्र में बुधवार को बजट पास होने के बाद चर्चा के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र और मायावती पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार यूपी की सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है। तो वहीं उन्होंने मायावाती पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद ही बता दें कि आखिर उन्हें क्या कहूं।
अखिलेश ने 'बुआ' पर भी कसा तंज
अखिलेश यादव ने चुनावी लहजे में बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी को बचा नहीं पा रही हैं और सपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए थक नहीं रही हैं। जब से सपा सकरार बनी है, तब से एक ही मांग बस कर रही हैं कि यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। अब तो जनता भी उनकी उसी पुरानी घिसी-पिटी मांग से त्रस्त हो चुकी है।
अखिलेश यादव ने बेहद चुटीले अंदाज में कहा कि वे कह रही हैं कि हमें बुआ न कहें तो फिर वे खुद ही बता दें कि आखिर उन्हें क्या कहूं। बता दें कि मुख्यमंत्री के यह कहते ही सदन में ठहाके गूंज पड़े।
अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार यूपी मद की धनराशि‍ जारी नहीं कर रही है। उसके बाद भी सपा सरकार अपने संसाधनों से यूपी की जनता की मांगों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी को केंद्र सरकार से मिलने वाली धनराशि कभी भी समय से नहीं दी जा रही है। सूखा एवं आपदा राहत मद से लेकर बिजली व नगर विकास के लिए केंद्रीय मद से मिलने वाली धनराशि यूपी सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी जारी नहीं की गई है।
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की चुनावी वादों को याद कराते हुए कहा कि कोई बात नहीं अब आने वाले चुनाव में यह बात उनसे प्रदेश की जनता पूछेगी। जनता यह सवाल भी पूछेगी कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में यूपी से सांसद जिताकर इसलिए भेजा था कि केंद्र की सरकार अपने सियासी हठधर्मिता में उनके विकास का पैसा उनकी प्रदेश सरकार को न दे।
सीएम ने बीजेपी को विपक्षी बताते हुए कहा कि विपक्ष का काम तो हमेशा विरोध करना रहा है, पर इस बार जितना सपा सरकार का विरोध बीजेपी कर रही है, उतना शायद किसी भी सरकार का विरोध नहीं किया।
Next Story
Share it