Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

व‌िधानसभा के भीतर और बाहर हंगामे के बीच अनुपूर‌क बजट पार‌ित

व‌िधानसभा के भीतर और बाहर  हंगामे के बीच अनुपूर‌क बजट पार‌ित
X
व‌िधानसभा में 25 हजार 347 करोड़ 46 लाख 76 हजार का अनुपूरक बजट बुधवार को पार‌ित हो गया। बजट पा‌र‌ित होने के बाद व‌िधानसभा 29 अगस्त तक स्थग‌ित कर दी गई। बता दें क‌ि बजट पार‌ित होने से पहले व‌िपक्ष‌ियों ने जमकर हंगामा क‌िया।

बीजेपी पर सीएम ने बोला हमला-विधानसभा की जगह पार्लियामेंट घेरे BJP यूपी का पैसा नही दे रहा है केंद्र,ओलावृष्टि पर केंद्र ने नहीं दिया पैसा,किसान को पैसा नहीं दिया,तो अनूपूरक बजट लाए सरकार कानून व्यवस्था पर बहस को तैयार,BJP को भी सदन मे बेनकाब करेंगे,नगला फतेला गांव में बीजेपी ने धोखाधड़ी की नगला फतेला मे बिजली नहीं थी तो टीवी क्यों लगाए,मायावती बताएं हम उन्हें क्या बोलें,मायावती को बुआ सुनना पसंद नहीं है-सीएम

व‌िधानसभा सत्र के पहले और दूसरे द‌िन भी व‌िपक्ष ने जबरदस्त हंगामा क‌िया था। दूसरे द‌िन तो हंगामा कर रहे भाजपा, बसपा और कांग्रेस के व‌िधायकों को मार्शलों से बाहर न‌िकलवाना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने मार्शलों के साथ हाथापाई भी की थी।

वहीं बजट पा‌र‌ित होने से पहले व‌िधानसभा के बाहर भाजपाई ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान प्रदर्शनका‌र‌ियों ने पथराव क‌िया तो पुल‌िस ने लाठी चलाई।

Next Story
Share it