Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ढोल-नगाड़ों के बीच धूमधाम से स्वदेश लौटीं साक्षी

ढोल-नगाड़ों के बीच धूमधाम से स्वदेश लौटीं साक्षी
X
रियो ओलिंपिक में भारत को कांस्य पदक के रूप में पहला मेडल दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक बुधवार तड़के स्वदेश पहुंची। साक्षी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरीं और यहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

बता दें क‌ि जब साक्षी र‌ियो से द‌िल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो उस वक्त हरियाणा सरकार के पांच मंत्री भी साक्षी के स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे।

साक्षी का एयरपोर्ट पर तो भव्य स्वागत हुआ ही साथ ही वहां से जब वो बहादुरगढ़ पहुंची तो खुद सीएम खट्टर उनके स्वागत के ल‌िए मौजूद थे। बहादुरगढ़ में हो रहे सम्मान समारोह में बोलते हुए साक्षी ने सबका धन्यवाद ‌किया और बेटी पढ़ाने और बेटी ‌ख‌िलाने का संदेश द‌िया।

एक भव्य सम्मान समारोह में बहादुरगढ़ में साक्षी का सम्मान हुआ व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने यहां न ‌स‌िर्फ उन्हें बधाई दी बल्क‌ि कई घोषणाएं भी कीं ज‌िससे हर‌ियाणा में कुश्ती को और प्रोत्साह‌ित क‌‌िया जा सके।

‌इससे पहले हरियाणा के खेल और युवा मामलों के मंत्री अनिल विज भी रियो में हेड ऑफ स्टेट डेलिगेशन के तौर पर मौजूद थे और वे भी साक्षी के साथ ही वापस लौटे हैं। लौटने से पहले साक्षी ने एक ट्वीट किया, 'आ रही हूं मैं, अपने देश अपने घर!'



Next Story
Share it