Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुड़गांव: अस्पताल की लापरवाही, इलाज के लिए लाइन में खड़े-खड़े लड़की की मौत

गुड़गांव: अस्पताल की लापरवाही, इलाज के लिए लाइन में खड़े-खड़े लड़की की मौत
X

गुड़गांव: साइबर सिटी गुड़गांव के एक सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाइन में लगी लड़की की मौत हो गई. घटना सोमवार की है. करीब 3 घंटे ओपीडी की लाइन में लगी एक 11 साल की बच्ची अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. लेकिन इससे पहले की लड़की का इलाज होता, लड़की की मौत हो गई. घटना के वक्त बच्ची की मां दवाई काउंटर पर खड़ी हुईं थीं.

मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि बच्ची के पेट में इन्फेक्शन हो गया था. जिसका इलाज पिछले तीन महीने से अस्पताल में चल रहा था. सोमवार को वह डॉक्टर को पेट दिखाने आई थी लेकिन यहां इतनी लंबी लाइन लगी थी की बच्ची बेहोश हो गई.

वहीं, बच्ची मां का कहना है कि वह अपने परिवार सहित कापसहेड़ा में रहती हैं. तीन महीने से वह यहां अपनी बेटी नेहा के इलाज के लिए आई थीं. अगर उन्हें पता होता कि ऐसा हो जाएगा तो वह अपनी बेटी को लाइन में कभी नहीं लगातीं. लाइन में लगे लोगों का आरोप है कि यह घटना अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था के चलते हुए है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Story
Share it