Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब तक के सबसे बड़े अनुपूरक बजट की दस खास बातें

अब तक के सबसे बड़े अनुपूरक बजट की दस खास बातें
X

यूपी सरकार ने अपनी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट पेश किया है जो कि 25,347 करोड़ रुपये का है। जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के अधूरे काम को पूरा करने, बिजली व किसानों पर खासा ध्यान दिया गया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रमुखता देते हुए करीब 5000 करोड़ रुपये सड़क, पुल व एक्सप्रेस-वे जैसी परियोजनाओं के लिए दिया। इसमें से 3000 करोड़ सड़कों व पुलों के लिए तो लखनऊ से बलिया समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए एकमुश्त 1300 करोड़ रुपये हैं।

मुख्यमंत्री ने फरवरी से अप्रैल 2015 में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को केंद्र के बराबर राहत देने का एलान किया था। इसके तहत अब सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए 2000 करोड़ रुपये का एकमुश्त एलान किया है।

सरकार ने अक्तूबर से 24 घंटे बिजली आपूर्ति का एलान कर रखा है। इसके लिए केंद्र की उदय योजना में भी भागीदारी की गई है। उदय योजना के अंतर्गत सुधारात्मक कार्य जारी रहें इसके लिए शर्तों के मुताबिक खर्च के लिए 1498.28 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा 100 करोड़ पारेषण कार्यों के लिए, 100 करोड़ वितरण नेटवर्क के लिए, 38.88 करोड़ डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के गांवों के विद्युतीकरण और 54 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूपों के विद्युतीकरण के लिए दिए हैं।

हर जूनियर स्कूल में रखे जाएंगे खेल प्रशिक्षक
रियो ओलंपिक में पदक के सूखे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट में खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए हर जूनियर हाईस्कूल में बीपीएड डिग्री धारी 'फिजिकल एजुकेशन कम स्पोर्ट्स प्रशिक्षक' की तैनाती का एलान किया है। प्रदेश में करीब 48 हजार जूनियर हाईस्कूल हैं। यानी, इस योजना से 48 हजार से ज्यादा नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे।

सरकार ने युवाओं के लिए समाजवादी युवा स्व-रोजगार योजना के लिए पांच करोड़ रुपये और इन्क्यूबेटर्स को बढ़ावा देने व स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए पांच करोड़ रुपये से प्रारंभिक निधि स्थापित करने का फैसला किया है।

हाईकोर्ट की साज-सज्जा पर खर्च होगा त्र35.65 करोड़
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैजाबाद रोड पर बने नए कैंपस को 35.65 करोड़ रुपये खर्च कर सजाया-संवारा और सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही नए कैंपस को बनाने केलिए खर्च का बजट बढ़कर 1421.70 करोड़ रुपये हो गया है। 35.65 करोड़ रुपये में से पांच करोड़ रुपये हाईकोर्ट के कक्षों के रिनोवेशन पर खर्च किया जाएगा।

गोमा को संवारने के लिए मिले और 320 करोड़ गोमती रिवरफ्रंट डवलपमेंट का काम अक्टूबर तक पूरा कराने केलिए अनुपूरक बजट में 320 करोड़ रुपये सिंचाई विभाग मिले हैं। इसमें 300 करोड़ रिवर फ्रंट डवलपमेंट के अधूरे सौंदर्यीकरण को पूरा कराने पर खर्च होंगे। जबकि 20 करोड़ रुपये दो वाटर बस की खरीद और उसके संचालन पर खर्च होंगे।

जनेश्वर मिश्र पार्क में बनेगा साइंस पार्क
अनुपूरक बजट में विज्ञान को बढ़ावा देने पर भी फोकस किया गया है। जनेश्वर मिश्र पार्क में साइंस पार्क खोले जाने की तैयारी है। इसपर कुल 20 करोड़ रुपये खर्च होगा। साइंस पार्क में अभी शुरुआती प्रदर्शनी और आकाश दर्शन के लिए दूरदर्शी लगाने के लिए चार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। यह काम यूपी काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूपीसीएसटी) कराएगी। साइंस पार्क व विज्ञान के विकास के लिए यूपीसीएसटी को कुल 16 करोड़ रुपये मिले हैं।

लखनऊ के अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के लिए 20 करोड़ स्वीकृत
इस साल अंत में लखनऊ में प्रस्तावित जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी चैंपियनशिप के लिए अनुपूरक बजट में खास ख्याल रखा गया है। एक ओर जहां विजयंत खंड निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के निर्माण एवं अन्य खर्चों को मिलाकर 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जबकि गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बने ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम को भी सुदृढ़ीकरण के लिए दो करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।








Next Story
Share it