Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्वी पाक की तरह बलूचिस्ताान को भी आजाद कराए भारतः बलूच नेता

पूर्वी पाक की तरह बलूचिस्ताान को भी आजाद कराए भारतः बलूच नेता
X
इस्लामाबादः बलूचिस्‍तान के मारे गए राष्‍ट्रवादी नेता अकबर बुगती के पोते ब्रहमदग बुगती ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत एक जिम्मेदार पड़ोसी की भूमिका निभाते हुए बलूचिस्तान में दखल दे और नरसंहार रुकवाए। ब्रहमदग बुगती ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान में भारत की भूमिका को हम आदर से देखते हैं और चाहते हैं कि भारत ऐसा ही कदम बलूचिस्तान के लिए भी उठाए। साथ ही उन्होंने सभी देशों से भी मदद मांगी।

पाकिस्‍तान के आतंकवाद को मदद करने के सवाल पर बुगती ने कहा कि यह किसी से छुपा हुआ नहीं है कि पाकिस्‍तान प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रूप से दुनियाभर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। फिर चाहे वे हमले भारत, अफगानिस्‍तान में हो या बांग्‍लादेश में। बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान के अत्‍याचारों के बारे में उन्‍होंने कहा कि अंग्रेजों से जबरदस्‍ती बलूचिस्‍तान को लेने के बाद से पाक जुलम कर रहा है। पाकिस्‍तान ने बलूच जमीन को लूटा है।

बता दें कि ब्रहमदग बुगती पाकिस्‍तान के रहने वाले है और वे इन दिनों स्विट्जरलैंड में रह रहे हैं। उन्‍होंने 2008 में बलूच रिपब्लिकन पार्टी का गठन किया था। उनके दादा अकबर बुगती की परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल के दौरान हत्‍या कर दी गई थी।
Next Story
Share it