जन्माष्टमी पर इस बार डिज़ायनर ड्रेस पहनेंगे कान्हा

25 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है. नंदलाल के जन्मदिन को लेकर आजकल बाज़ारों और घरों में ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं. परिवार के सदस्यों की तरह बालकृष्ण की हर छोटी से छोटी ज़रुरत को ध्यान रखते हुए उनका ख्याल रखा जा रहा है.
कान्हा की बंसी पर मेरठ शहर भी झूम रहा है. कान्हा के जन्मदिवस की छटा तो बस देखते ही बनती है. इस बार कान्हा डिजायनर ड्रेस पर मैचिंग का हैट भी लगाए हुए हैं. यही नहीं इस बार जन्माष्टमी पर कान्हा के लिए एक से बढ़कर एक झूले, सोफा और आराम करने के लिए डिजायनर बेड तक तैयार किए गए हैं.
जग के पालनहार के जन्मदिन पर ख़ास वस्त्र पहनाने के लिए बाज़ार में आकर्षक ड्रेस की भरमार है. जब बालगोपाल की ड्रेस इतनी ख़ास है तो मुकुट भी ख़ास अंदाज़ का न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. ड्रेस से मैच करते मुकुट ही नहीं छोटे-छोटे रंग बिरंगे हैट भी लोगों को लुभा रहे हैं.
बालगोपाल के आराम को ध्यान में रखते हुए पारम्परिक झूले और आकर्षक टोकरियां तो बाज़ार में पहले से उपलब्ध हैं हीं, लेकिन इस बार आकर्षक सोफा और डिजायनर बेड भी है, जिन्हें फ्लावर और मोतियों से सजाया गया है.
दुकानदारों का कहना है कि जन्माष्टमी पर बालगोपाल के परिधान और ज्वैलरी की ख़ास डिमांड रहती है. यही कारण है कि हर बार कुछ खा़स ड्रेस तैयार कराई जाती है.