घर-आंगन-देहरी से सत्ता के गलियारों तक' का विमोचन,
BY Suryakant Pathak23 Aug 2016 6:28 PM GMT

X
Suryakant Pathak23 Aug 2016 6:28 PM GMT
लखनऊ- सीएम अखिलेश ने किया पुस्तक का विमोचन, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम, योजना आयोग उपाध्यक्ष एनसी वाजपेई की है पुस्तक घर-आंगन-देहरी से सत्ता के गलियारों तक' का विमोचन, राजेन्द्र चौधरी,डिम्पल यादव भी कार्यक्रम में मौजूद जीवन को संतुलित रखने की जरूरत, नेता जी के साथ काम करना बड़ी बात काम तेजी से करने का रास्ता निकाले अधिकारी, अच्छे अधिकारियों को सब याद रखते हैं
Next Story