आेलंपिक पदक विजेता साक्षी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
BY Suryakant Pathak23 Aug 2016 5:40 PM GMT

X
Suryakant Pathak23 Aug 2016 5:40 PM GMT
मेरठ: रियो आेलंपिक में कांस्य पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की जिसके खिलाफ स्वदेश सेवा संस्थान नाम के संगठन ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ आईटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ता स्वदेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार खुद को एक राजनैतिक पार्टी का कार्यकर्ता बताने वाले नदीम नाम के युवक ने साक्षी पर फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी की है। पोस्ट में धर्म विशेष को लेकर भी अभद्र और अमर्यादित शबदों का इस्तेमाल किया गया है। एसएसपी जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को दी गई है।
Next Story