मुख्यमंत्री ने पेश किया 25 हजार 347 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट
BY Suryakant Pathak23 Aug 2016 1:49 PM GMT

X
Suryakant Pathak23 Aug 2016 1:49 PM GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को विधानसभा में 25 हजार करोड़ रूपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया । चुनावी वर्ष होने के नाते और अपने विकास के वादों को पूरा करने लिए अखिलेश यादव यह बजट पेश कर रहे हैं। सीएम अखिलेश चाहते हैं कि उनके द्वारा लांच किए गए विकास प्रोजेक्ट्स के लिए किसी भी तरह की धन की कमी न हो।
इस सप्लीमेंट्री बजट में 14 हजार करोड़ केन्द्रांश होगा।
जानिए क्या है सप्लीमेंट्री बजट में :-
– जेपीएपआईसी के लिए 40 करोड़ का बजट दिया गया।
– आईएएस इंस्टीट्यूट टॉवर के लिए 20 करोड़ का बजट दिया गया है।
– अागरा इनर रिंग रोड के लिए 100 करोड दिया।
– चंक गंजरिया के लिए 200 करोड़ दिए।
– कन्नौज के निर्माणाधीन परफ्यूम पार्क-म्युजियम के लिए 100 करोड़ दिये।
– बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 100 करोड़़ दिये।
– जवाहरबाग मथुरा के सौंदर्यीकरण के लिये 15 करोड दिये
– कमांड सेंटरों की स्थापना के लिए 43 करोड़़ दिये।
– राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के लिये 50 करोड़ दिए।
– उदय योजना के लिए 749 करोड़ दिये।
– राम मनोहर लोहिया सड़क योजना के लिए 4 करोड़ दिये।
– न्यू चरखा मॉडल के लिए 40 करोड़ दिए।
– समाजवादी युवा रोजगार योजना के लिए 5 करोड़ दिये।
– बिजली विभाग के ओटीएस केे लिए 174 करोड़़ दिये।
– बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 100 करेाड़ दिये।
– धान खरीद भुुगतान के लिए 1500 करोड़़ का बजट दिया।
– डायल 100 के लिये 125 करोड़़
इस बजट के पैसों को सीएम अखिलेश यादव गांव में सड़क, एक्सप्रेस-वे, 24 घंटे घरों में बिजली की सप्लाई और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में खर्च करेंगे। इनके अलावा नदियों के सौंदर्यीकरण में भी पैसे खर्च होंगे। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है। प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर बसपा, कांग्रेस और बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
Next Story