Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाँदा में जल प्रलय के बीच आई एक अच्छी खबर...

बाँदा में जल प्रलय के बीच आई एक अच्छी खबर...
X

बांदा: यूपी के ज्यादातर जिलों में जहां बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है तो वही बांदा से अच्छी खबर आई है। बांदा में एक महिला ने उस समय बेटी को जन्म दिया जब परिजन उसे नाव से अस्पताल ले जा रहे थे। घरवालों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और एम्बुलेंस के लिए सूचना दी गई लेकिन बाढ़ के कारण कोई नहीं पहुंच पाया। फिलहाल, मीडिया के मौके पर पहुंचने के बाद ज़िलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद ही महिला और शिशु को स्वास्थ्य सेवा मिल सकी।

घटना बांदा की पैलानी तहसील के गांव शंकरपुरवा की है। जहां पिछले तीन दिनों से बाढ़ का पानी भरा हुआ है। गांव में महाराष्ट्रसे मज़दूरी करने गए राम नरेश की गर्भवती पत्नी राजकली भी अचानक आई बाढ़ में निकल नहीं सकी और गांव में ही एक ऊंचे स्थान पर रुकी रही। जब रविवार की सुबह से उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर परिजनों ने फ़ोन से कई अधिकारियों सहित 108 में भी सूचना की लेकिन उनकी मदद नहीं पहुंचाई गई। जिसके बाद सुबह 4 बजे गांववालों ने कहीं से किराए पर नांव मंगाकर उसे बाढ़ से बाहर ले जा रहे थे तभी नांव में ही उसने शिशु को जन्म दे दिया।

एसडीएम पैलानी पुष्पराज सिंह ने बताया कि प्रसव पीड़िता को 11-11 सौ रुपए और जरुरी सामान जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। जिलाधिकारी ने सीएमओ के माध्यम से परिवारों को मिठाई और आर्थिक सहायता भेजी।
Next Story
Share it