Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी: मौर्य

बीजेपी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी: मौर्य
X

सहारनपुर: बीएसपी को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि आगामी विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता 300 से अधिक सीटें जीताकर बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लायेगी.

मौर्य ने कहा कि कांग्रेस, बीएसपी और एसपी तीनों मिलकर मोदी के तूफान को रोकने का प्रयास कर रही हैं लेकिन प्रदेश की जनता को मिलकर बीजेपी को सत्ता में लाना है. इस अवसर पर मौर्य ने सहारनपुर के सैंकड़ो बीएसपी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराया.

मौर्य ने कहा कि पिछले कई सालों से बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने से वंचित रही है. बीएसपी की मायावती यहां करोड़ो में टिकटें बांट रही हैं. वही समाजवादी पार्टी समाजवाद से हटकर उत्तर प्रदेश को अपहरण, लूट, डकैती और भ्रष्टाचार में डूबा चुकी है. पूरे प्रदेश में गुंडाराज कायम है.

उन्होंने कहा कि आम जनता ही नहीं पुलिस और पत्रकार भी इस सरकार के राज में सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस का हाल यह है कि इनके नेता कई दिनों तक राजनीति से गायब हो जाते है, ऐसी पार्टियां देश और प्रदेश का क्या विकास करेंगी.

Next Story
Share it