Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

परिवहन विभाग के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री 'BOSS'

परिवहन विभाग के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री BOSS
X

आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन विभाग के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रवेंद्र यादव आगरा में कानून तोड़ते हुए नज़र आए. मंत्री जी की गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह 'B O S S' लिखा हुआ नज़र आया.

पहली नजर में देखने पर मंत्री जी की गाड़ी की नंबर प्लेट पर B O S S यानी बॉस लिखा नजर आता है. लेकिन मंत्री जी का कहना है कि ये B O S S नहीं बल्कि इस पर 8055 लिखा हुआ है.

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रवेंद्र यादव फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और कल आगरा डीएम ऑफिस में कुछ काम के लिए आए थे. उसी दौरान पत्रकारों की नजर गाड़ी के नंबर प्लेट पर पड़ी और बॉस की मंशा जाहिर हो गई.

देश में नंबर प्लेट के लिए भी नियम कानून तय हैं.

निजी गाड़ियों पर सफेद नंबर प्लेट पर काले रंग के अंक और शब्द दर्ज किए जाएं.

अंकों को छोटा बड़ा करके नहीं लिख सकते.

सिर्फ काले रंग का ही इस्तेमाल होना चाहिए.

भ्रामक तो बिल्कुल ही नहीं होना चाहिए.

लेकिन मंत्री जी की गाड़ी पर मानकों की धज्जियां उड़ रही है. परिवहन विभाग के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रवेंद्र यादव नेताजी का परिवार के रिश्तेदार भी हैं. शायद यही वजह है कि पुलिस की अब तक इस नंबर पर नजर नहीं पड़ी है.

नंबर प्लेट को लेकर पहले भी यूपी से ही और खासकर समाजवादी पार्टी नेताओं की शिकायतें ही आती रही हैं, लेकिन जुर्माना की रकम काफी कम होने की वजह से नंबर के नियमों की धज्जियां उड़ती रहती है.

Next Story
Share it