यूपी के छह जिलों को मिली सौगात, बनेंगे राजकीय कॉलेज

प्रदेश सरकार ने सूबे के छह जिलों में संचालित मॉडल स्कूलों को राजकीय इंटर कॉलेजों में तब्दील करने का निर्णय लिया है।
ये राजकीय इंटर कॉलेज हाथरस, कौशांबी, मऊ, जौनपुर, कुशीनगर व श्रावस्ती में संचालित होंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमोदन के बाद प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने सोमवार को इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए।
केंद्र सरकार की योजना के तहत सूबे में कुल 193 मॉडल स्कूल खोले जाने हैं। इनमें से 142 का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। सरकार ने इन स्कूलों को पीपीपी मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया है।
पहले चरण में इन जिलों का हुआ चयन
अब सरकार ने जिन जिलों में राजकीय इंटर कॉलेज नहीं हैं, वहां पर इन्हीं मॉडल स्कूलों की बिल्डिंग में राजकीय इंटर कॉलेज खोलने का निर्णय किया है। पहले चरण में छह जिलों का चयन किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इन छह जिलों में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों व कर्मचारियों के पद सृजित कराने के लिए विस्तृत प्रस्ताव भी मांगा गया है।
प्रस्ताव आने पर इन पदों का सृजन कर नियुक्तियों के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भेजा जाएगा।
ये मॉडल स्कूल बनेंगे राजकीय इंटर कॉलेज
जिला--विकास खंड--मॉडल स्कूल का नाम
हाथरस--सहपऊ--गुतेहरा
कौशांबी--मंझनपुर--औसा
मऊ--रानीपुर--सुल्तानीपुर
जौनपुर--रामनगर--अढ़नपुर
कुशीनगर--विशुनपुरा--मनिकौरा
श्रावस्ती--सिरसिया--गब्बापुर