Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुकुल द्विवेदी का साथ छोड़कर भागे 20 दरोगाओं पर हो सकती है कार्रवाई

मुकुल द्विवेदी का साथ छोड़कर भागे 20 दरोगाओं पर हो सकती है कार्रवाई
X

जवाहर बाग में हिंसा के दौरान अफसरों को छोड़कर भागने वाले 20 दरोगाओं पर गाज गिर सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन सभी दरोगाओं को तलब कर लिया है। सोमवार को इन सभी दरोगाओं के एसएसपी ने बयान लिए है। हालांकि बयान का खुलासा नहीं किया है।

बता दें कि बीती दो जून को रामवृक्ष यादव और अन्य कब्जाधारियों से जवाहर बाग खाली कराने में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष कुमार यादव शहीद हो गए थे। इनके साथ गए दरोगा और पुलिसकर्मी कब्जाधारियों का सामना करने के बजाए भाग खड़े हुए। इन दरोगाओं और पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही थी। अब इन पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने इन 20 दरोगाओं को तलब कर लिया है।

सोमवार को एसएसपी ने अपने कैंप कार्यालय पर इन दरोगाओं के बयान दर्ज कराए। इन दरोगाओं ने क्या बयान दिए, इसका खुलासा नहीं किया गया है। इन पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। एसएसपी बबलू कुमार ने अमर उजाला को बताया कि जवाहर बाग कांड के 20 दरोगाओं के बयान दर्ज कराए गए हैं।

Next Story
Share it