आजम खां ने अपनी सरकार की वापसी का भरोसा जताया

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने अपनी सरकार की वापसी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वह अगले कार्यकाल में अर्धकुम्भ मेला का कामयाब आयोजन करवाएंगे।
आजम खां ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने नगर विकास मंत्री के तौर पर जिस तरह इलाहाबाद में कुम्भ मेले का आयोजन कराया, उसकी दुनिया भर में सराहना हुई। आजम खां ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा में जाने को लेकर खासा तंज किया।
सेंट्रल हाल में हुए समारोह में आजम खां ने कहा कि इनके मुंह में क्या है, दिल में क्या है यह अगले लम्हे क्या करेंगे, कुछ पता नहीं। अचानक ऐसे लोगों के साथ हो लिए जो धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर नहीं रहते हैं। उन्होंने भाजपा विधानमंडल दल नेता सुरेश खन्ना से चुटकी लेते हुए कहा कि वह बसपा से भाजपा में आए इन नेता से होशियार रहें कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए।