लखनऊ की निधि मेहरोत्रा ने उल्टा बोलकर बनाया नया रिकार्ड
BY Suryakant Pathak22 Aug 2016 6:27 PM GMT
X
Suryakant Pathak22 Aug 2016 6:27 PM GMT
लखनऊ। 'है ासब रेनाकी के दीन तीमगो रहश ऊनखल' यह वाक्य पढ़ने में अजीब लग सकता है। लेकिन, इसका विपरीत बोलने पर 'लखनऊ शहर गोमती नदी के किनारे बसा है' निकल के आता है।
राजेंद्र नगर निवासी निधि मेहरोत्रा ने मंगलवार को यही वाक्य बोलकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराया। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस के तुषार चेतवानी ने निधि मेहरोत्रा से एक के बाद एक दस वाक्यों को विपरीत दिशा से बोलने के लिए कहा।
उन्होंने पल भर में ही इन सभी वाक्यों को उल्टा बोलकर मौजूद सभी लोगों को हतप्रभ कर दिया। निधि ने बताया कि उनके दादा भी वाक्यों को उल्टा कर बोलते थे, जिनको देखकर वह भी सीख गई। हालांकि, बच्चों और पति का विशेष सहयोग मिला, जिससे सफलता मिली।
Next Story