अनुपूरक बजट में 'चाचा' शिवपाल के विभाग को मिलेंगे सबसे ज्यादा रुपये

अब यह कई दिनों से चली आ रही तल्खी का असर है या चुनावी साल में खस्ताहाल सड़कों से समीकरण बिगड़ने का भय... कारण चाहे जो हो, यूपी सरकार अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा लाभ लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव को देने जा रही है।
वर्ष 2016-17 के करीब 25 हजार करोड़ रुपये के पहले अनुपूरक बजट में अखिलेश सरकार 5000 करोड़ रुपये सड़कों के लिए ही आवंटित करने जा रही है। इसके अलावा राजधानी में गोमती, वाराणसी में वरुणा व मथुरा में यमुना नदी के सुधारात्मक कार्यों के लिए भी करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक मिल सकते हैं।
ये काम भी शिवपाल के दूसरे महकमे सिंचाई के निर्देशन में हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार करीब अनुपूरक बजट में 25000 करोड़ रुपये के जो प्रस्ताव शामिल किए गए हैं, उनमें 14000 करोड़ रुपये ही राज्य सरकार के रिसोर्सेज से आएंगे।
बाकी रकम केंद्रीय सहायता व अन्य माध्यमों से आएगी। सड़कों के लिए प्रस्तावित 5000 करोड़ रुपये राज्य सरकार के रिर्सोसेज से जुटाई गई रकम के एक तिहाई से भी ज्यादा है। माना जा रहा है कि शिवपाल की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नाराजगी सड़कों के भारी आवंटन के लिए अहम साबित हुई।
किसानों के बाद बिजली पर सरकार का फोकस
विधानसभा चुनाव में जाने से पहले सरकार इस आवंटन के जरिए किसानों के हमदर्द की छवि पेश कर सकेगी। किसानों के बाद बिजली सरकार का दूसरा बड़ा एजेंडा है। अक्तूबर से सरकार 24 घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है। तय समय पर वादे के मुताबिक बिजली आपूर्ति से जुड़े कार्यों के लिए 3000 करोड़ रुपये तक दे सकती है।
जानकार बताते हैं कि सरकार का सबसे ज्यादा जोर अनुपूरक बजट के जरिए अधूरे कामों को पूरा करने पर है। लखनऊ से बलिया समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे न सिर्फ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का विस्तार है, बल्कि सरकार इस प्रोजेक्ट के जरिए लखनऊ सहित पूर्वांचल के 10 जिलों के चुनावी समीकरण को भी देख रही है।
सरकार अनुपूरक के जरिए इस एक्सप्रेस वे के लिए आवंटन कर पूर्वांचल में विकास का चेहरा पेश करने की तैयारी कर रही है।आगरा इनर रिंग रोड को पूरा करने के अलावा प्रदेश में अधूरे सेतुओं को तेजी से पूरा करने के लिए भी पैसे मिलने की पूरी संभावना है।
सरकार अल्पसंख्यकों पर डोरे डालने के लिए केंद्र के मल्टी सेक्टोरल डवलपमेंट योजना के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी व आईटीआई सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अच्छी रकम दे सकती है।
हालांकि कब्रिस्तान की अधूरी चहारदीवारी को पूरा करने के लिए हो सकता है और पैसा न मिल सके। वजह, महकमा मूल बजट में मिली बड़ी रकम अभी तक खर्च नहीं कर पाया है। मुख्यमंत्री कन्नौज में परफ्यूम पार्कऔर परफ्यूम म्यूजियम का एलान करते आए हैं। अनुपूरक में इसके लिए भरपूर रकम मिल सकती है।