रामगोपाल आज सुलझाएंगे सपा के मसले

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव 22 अगस्त को लखनऊ आ रहे हैं। वह यहां सोमवार को पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह अलग कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रामगोपाल इन तीनों नेताओं के साथ बैठक कर कई मसलों पर चर्चा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक रामगोपाल पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों के साथ भी एक दो दिन में बैठक करेंगे। बताते चले कि हाल ही में शिवपाल यादव के इस्तीफे की बात आने, मुलायम सिंह यादव द्वारा शिवपाल के खिलाफ साजिश होने की बात जब सार्वजनिक से कही गई तो विवाद खड़ा हो गया। बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ साथ शिवपाल ने भी कहा कि पार्टी में किसी तरह का मतभेद नहीं है और सब कुछ ठीक है। सूत्रों के मुताबिक अफसरों पर कार्रवाई, कौमी एकता दल के पार्टी से विलय के बजाए तालमेल जैसे मुद्दों के साथ मुलायम की प्रस्तावित मंडलीय रैलियां, अखिलेश यादव की प्रस्तावित रथयात्र व प्रत्याशी चयन आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।