Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नशा उतारने के लिए शख्स को बेरहमी से पीटा

नशा उतारने के लिए शख्स को बेरहमी से पीटा
X

बहराइच: यूपी में पुलिस कैसे काम करती है इसकी दो तस्वीर सामने आई है. बिजनौर औऱ बहराइच में वर्दी पहनकर पुलिसवालों ने निहत्थे, लाचारों पर जमकर अपनी धौंस दिखाई.

बिजनौर में नशा उतारने के लिएल शख्स को बेरहमी से पीटा

बिजनौर में पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. यहां एक शराबी जमीन पर लेटा हुआ था, जिसके बाद कंधे पर राइफल औऱ हाथ में पानी की बोतल लिए केपी सिंह नाम का एक पुलिसवाला शख्स का नशा उतारने के लिए कभी जूते से कभी हाथ से उसे पीटता है. पुलिसवाले ने शख्स को कभी तमाचे जड़े तो कभी उसके बाल खींचें.

जब भी जमीन पर लेटा व्यक्ति थोड़ा होश में आता है वो उसे पीटता है. इतना ही नहीं बगल में बिना वर्दी में खड़ा एक व्यक्ति भी पुलिसवाले की मदद करता है. पुलिसवाले की बर्बरता का वीडियो 4 दिन पुराना यानी 18 अगस्त का है. वीडियो देखने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी हरकत में आए. स्योहारा थाने में तैनात केपी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.

बहराइच में पानी बेचने वाले की पिटाई

बहराइच में परिवार के पालन पोषण के लिए पानी का पाउच बेचने वाले सूरज पर पुलिस ने अपनी वर्दी की धौंस दिखाई. पाउच वाला ठेला पलट दिया. इतने से जी नहीं भरा तो जमकर उसकी पिटाई कर दी. गालियां दी औक कान पकड़कर उठक बैठकर कराई वो अलग.

लोग देखते रहे लेकिन किसकी हिम्मत की पुलिसवाले की ड्यूटी पर सवाल उठाए. हमारे रिपोर्टर ने पूछा तो कैमरा देखकर पुलिस वाला भाग निकला. बिजनौर और बहराइच के ये वीडियो ये साबित करने के लिए काफी है कि यूपी के पुलिस वालों को ही कानून का डर नहीं है. जिस कानून का पालन कराने के लिए उनको वर्दी दी गई है उसी कानून को गैरकानूनी धौंस दिखाकर पुलिसवाले तोड़ रहे हैं.र एकजुटता और जागरूकता बढ़ाने का काम किया जाए। पहला सम्मेलन में दो सितंबर को इलाहाबाद में आयोजित करने का निर्णय किया गया। सम्मेलनों में सभी ब्राrाण संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा। अक्टूबर में गोरखपुर में सम्मेलन करने पर सहमति बनी। अन्य सम्मेलनों की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। बैठक में ईश्वर चंद शुक्ला, डा. बद्री नारायण तिवारी, ललितेश्वरपति त्रिपाठी, आराधना मिश्र मोना, सत्यदेव त्रिपाठी, जेएन मिश्र, गणोश शंकर त्रिपाठी, द्विजेंद्र राम त्रिपाठी, अभिनव तिवारी व विनोद चतुर्वेदी समेत दो सौ से अधिक प्रमुख लोग उपस्थित थे

Next Story
Share it