उत्तर प्रदेश के सभी थानों को ट्विटर अकाउंट खोलने के निर्देश
BY Suryakant Pathak21 Aug 2016 8:24 PM GMT

X
Suryakant Pathak21 Aug 2016 8:24 PM GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस जनता की परेशानियां और उन पर कार्रवाई की स्थिति जानने के लिए ट्विटर का सहारा लेगी। इसके लिए सभी थानों को अपने ट्विटर अकाउंट खोलने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने जारी निर्देशों में कहा है कि जनता से बेहतर संवाद करने, उसकी समस्याओं को सुनने तथा पुलिस द्वारा उन पर की गयी कार्रवाई पर नजर रखने के मद्देनजर सभी थाने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट खोलें।
अहमद ने कहा कि लोगों से संवाद स्थापित करने के लिहाज से सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। ऐसे में यह जरूरी है कि हम भी इसे अपनाएं। पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे गए परिपत्र में उनसे कहा गया है कि वे सम्बन्धित जिला पुलिस के नाम से ट्विटर अकाउंट खोलें और उसे सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों के सीयूजी नम्बर से जोड़ें। इससे ट्विटर अपडेट पुलिस अधीक्षकों की निगरानी में रहेंगे और वे अपने-अपने इलाके की जनता की समस्याओं को सुन सकेंगे। साथ ही अपने मातहतों की गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे।
अहमद ने सभी जिलों में सोशल मीडिया प्रकोष्ठ गठित करने के भी निर्देश दिए हैं। इन प्रकोष्ठों में ट्विटर मंच की निगरानी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर प्रतिक्रिया भी दी जाएगी। पुलिस महानिदेशक अहमद और लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश के ट्विटर हैण्डल पहले ही काफी लोकप्रिय हैं।
Next Story