Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस ने मायावती के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन: स्‍वाति सिंह

पुलिस ने मायावती के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन: स्‍वाति सिंह
X

अलीगढ़ में भाजपा से निष्‍कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा कि मायावती के खिलाफ दर्ज कराई गई मेरी एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

स्वाति सिंह ने कहा कि सरकार उनकी एफआईआर पर कोई कार्रवाई करने में तत्परता नहीं दिखा रही है. उनका कहना है कि एसएसपी लखनऊ मेरे मामले में फोन तक नहीं उठाती. उन्‍होंने कहा कि वह न्‍याय के लिए मैं और दयाशंकर सिंह आंदोलन करेंगे.

गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह की मां त्रेता सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बसपा प्रमुख मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर और राष्‍ट्रीय सचिव मेवालाल समेत कई अज्ञात बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की थी. ये एफआईआर आईपीसी की धारा 120बी, 153ए, 504, 506, 509 के त‍हत एफआईआर दर्ज की गई.

स्‍वाति सिंह का आरोप था कि जिस तरह से बीएसपी के प्रदर्शन के दौरान उनके परिवार को अपशब्‍द कहे गए उससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है और उनकी 12 साल की बेटी तो सदमे में है. बीएसपी कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी के अलावा 'दयाशंकर सिंह की बहन को पेश करो', 'दयाशंकर सिंह की बेटी को पेश करो' जैसे नारे लगाए थे. इससे पहले दयाशंकर ने मायावती के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इस मामले में दयाशंकर जमानत पर जेल से बाहर है.

Next Story
Share it