Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

LOC से सटे टंगधार सेक्टर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

LOC से सटे टंगधार सेक्टर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
X

उत्तरी कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी लानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार सुबह कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें तीन आतंकी ढेर कर दिए गए।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलओसी से सटे तंगधार सेक्टर में सेना को कुछ संदिग्ध हलचल नजर आई।

जिस पर पहले से सतर्क जवानों ने उन्हें ललकारा, इस पर जंगल में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।

दो दिन पहले आतंकियों ने बीएसएफ कैंप पर किया था हमला

दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इलाके में अभी भी दो-तीन आतंकी छुपे हैं। आपरेशन में 4 पौर बटालियन के कमांडो को भी लगाया गया है। आतंकियों के पास से तीन एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

वहीं सेना ने अपना घेरा मजबूत कर दिया है, ताकि कोई भी आतंकी फरार न हो जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को कुपवाड़ा के नीचन इलाके में आतंकियों ने बीएसएफ कैंप पर हमला बोला था।

इस हमले में बीएसएफ के तीन जवान और एक पोर्टार घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि नीचन इलाके में ही सेना का आयुध भंडार भी है।

वहीं उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा कि घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सैन्य अभियानों में अब और तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने कहा हिंसक माहौल की वजह से दक्षिण कश्मीर में सैन्य अभियानों पर असर पड़ा है। लेकिन दक्षिण कश्मीर सहित घाटी के जिस भी इलाके में आतंकी गतिविधि हुई, वहां पर आतंकियों का सफाया करने के लिए आपरेशन तेज किए जाएंगे। घाटी में चल रहे हिंसा चक्र में सेना की भूमिका पर हुड्डा ने कहा सेना हाईवे को अपने नियंत्रण में लेगी ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

Next Story
Share it