Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बादशाह की आकस्मिक मौत से सपा समर्थकों में शोक की लहर

बादशाह की आकस्मिक मौत से सपा समर्थकों में शोक की लहर
X

मुरादाबाद बिलारी। रुस्तम नगर सहसपुर में जाटव वाली बस्ती के पीछे निवासी जमील अहमद उर्फ बादशाह 65 वर्ष का बीती रात्रि हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। बताया जाता है कि जमील अहमद उर्फ बादशाह बीते कई दशकों से समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं उनकी आकस्मिक मौत से सपा समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है बताया गया कि सोमवार की दोपहर जोहर की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने वहां पहुंचकर उनके घर वालों को बताया हम इस दुख भरी घड़ी में उनके साथ हैं बताया गया कि जमीर अहमद और बादशाह बीते कुछ वर्षों से रुस्तम नगर सहसपुर में परचूनी की दुकान चलाकर अपना पालन पोषण कर रहे थे।.

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it