Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मंत्री बोले- सबसे ज्यादा शराब यादव-राजपूत पीते हैं, सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
मंत्री बोले- सबसे ज्यादा शराब यादव-राजपूत पीते हैं, सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
लखनऊ में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास पर जमकर लमाटर फेंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नेम प्लेट उखाड़ कर तोड़ दी.
BY Anonymous28 April 2018 8:35 AM GMT

X
Anonymous28 April 2018 8:35 AM GMT
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में एक बार फिर विवादित बयान दिया है. राजभर ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सबसे अधिक यादव व राजपूत शराब पीते हैं और बदनाम राजभर समाज के लोग होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सुभासपा आंदोलन करने जा रही है जिसकी शुरुआत काशी से होगी. ओपी राजभर के इस बयान से राजनीति गलियारे में फिर से खलबली मच गई है.
कैबिनेट मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि 16 मई को काशी में कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क को आंदोलन का अखाड़ा बनाया जाएगा. इसके तहत कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक उपवास रखा जाएगा. इसके बाद 20 मई को बलिया में जुटान होगी. इसमें 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. राजभर ने कहा कि इस भीड़ में आधी आबादी की भागीदारी आधे से अधिक होगी क्योंकि शराब बिक्री का विपरीत प्रभाव सर्वाधिक महिलाओं पर ही पड़ता है.
कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान सामने आने के बाद लखनऊ में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास पर जमकर लमाटर फेंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नेम प्लेट उखाड़ कर तोड़ दी. हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले राजभर ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. उन्होंने एक बयान में कहा था कि लोगों ने मोदीजी को तब चुना जब उन्हें कांग्रेस से एक अच्छा विकल्प मिला. जनता कांग्रेस से खुश नहीं थी इसीलिए ये फैसला लिया.
Next Story




