Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने पूछा, क्या यही किसानों की आय दोगुना करने का मंत्र

अखिलेश ने पूछा, क्या यही किसानों की आय दोगुना करने का मंत्र
X
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह है। प्रदेश में 50 फीसदी से ज्यादा क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। केंद्र प्रभारियों से सांठगांठ कर बिचौलिये मोटा मुनाफा कमा रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्रों पर किसानों से 60 से 80 रुपये पल्लेदारी और उतरवाई के नाम पर वसूले जा रहे हैं। प्रभारी बिचौलियों के साथ मिलकर समर्थन मूल्य 1735 की जगह 1500 रुपये क्विंटल से कम पर खरीदकर किसानों का शोषण कर रहे हैं।
केंद्रों पर न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही धूप से बचाव के लिए साधन । गरीबों के लिए केंद्रों पर बोरे भी नहीं हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चौपाल के बहाने किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
किसानों की दिलचस्पी किसी गांव में एक रात सोने वाली सरकार में नहीं बल्कि समस्याओं का समाधान करने वाली सरकार में है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। क्या यही 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का मंत्र है?
Next Story
Share it