कैराना उपचुनाव: तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी
BY Anonymous25 April 2018 7:43 AM GMT

X
Anonymous25 April 2018 7:43 AM GMT
कैराना लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शामली पहुंचकर कैराना लोकसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की और उन्हें चुनावी टिप्स दिए. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि बीजेपी के हिंदू-गुर्जर समीकरण को मुस्लिम-दलित और जाट के फार्मूले से पटखनी दी जाए.
दरअसल, कैराना में लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. यह सीट बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई है. 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले कैराना में आखिरी उपचुनाव होना है. लिहाजा चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं संग मीटिंग की. साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए.
मीटिंग में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. यह सभी प्रभारी बूथ कमेटियों पर जाकर कार्यकर्ताओं को जागरुक करेंगे. यही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग मीठा बोल कर जनता को गुमराह करते हैं. जबकि समाजवादी लोग सीधी और सपाट बात करते हैं.
नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द ही कैराना में उम्मीदवार तय करेगा और जो भी उम्मीदवार होगा उसको जिताने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करेंगे. राष्ट्रीय लोकदल व अन्य दलों को साथ लेकर होने वाले महागठबंधन के विषय में उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनका और बसपा का गठबंधन है और भविष्य में गठबंधन में कौन-कौन शामिल होगा यह तय करना राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है.
गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में मिली जीत के बाद समाजवादी पार्टी की निगाहें कैराना सीट पर है. बीजेपी के हिंदू-गुर्जर फार्मुले की काट के लिए पार्टी मुस्लिम-दलित-जाट समीकरण पर काम कर रही है. कहा जा रहा है कि प्रोफेसर सुधीर पंवार कैराना से उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
Next Story




