यादें ! आज स्व रामपाल यादव और स्व कुवर पाल यादव की आज पुण्य तिथि है
BY Anonymous17 April 2018 4:20 AM GMT

X
Anonymous17 April 2018 4:20 AM GMT
स्व रामपाल यादव और स्व कुवर पाल यादव की आज पुण्य तिथि है जहाँ एक ओर वो रिवाज़ तोड़ने वाले बाग़ी थे तो दूसरी ओर सामाजिक न्याय के पक्ष में आवाज़ उठाने वाले थे युवाओं के सबसे बड़े मार्गदर्शक स्वर्गीय रामपाल यादव और स्व कुवर पाल यादव थे. गरीब दुखियों के मदद के लिए वह सबसे आगे रहते थे. उनके योगदानो को कतई भुलाया नहीं जा सकता. युवा नेता और उनके पुत्र गजेन्द्र सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके जैसा युवाओं को आगे बढ़ाने वाला कोई नहीं था
Next Story




