Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हाईकोर्ट दखल न देता तो बच जाता आरोपी सेंगर :अखिलेश

हाईकोर्ट दखल न देता तो बच जाता आरोपी सेंगर :अखिलेश
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी सरकार और उसके अधिकारी उन्नाव कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने में लगे रहे। अगर हाईकोर्ट ने दखल न दिया होता तो सरकार आरोपी विधायक को तो बचा ही ले जाती। जहां-जहां भाजपा की सरकारे हैं, वहां कानून व्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है। उन्नाव और कठुवा कांड के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अखिलेश ने यह बात शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से कही।

डीजीपी की भूमिका की हो जांच: उन्होंने कहा कि प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और प्रमुख सचिव गृह अर¨वद कुमार की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। पूरे देश ने देखा कि कैसे वे प्रेस कांफ्रेंस में आरोपी विधायक को ..माननीय कहकर संबोधित कर रहे थे। इससे पता चलता है कि डीजीपी किस तरह कुलदीप सिंह का बचाव कर रहे थे। असल में आरोपी विधायक को हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। यूपी में जब से ये भाजपा सरकार आई है तब इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। और उसके पीछे सरकार और पार्टी के लोग हैं। सरकार कर रही विपक्षी नेताओं पर अत्याचार: अखिलेश से जब यह पूछा गया कि क्या वह सीबीआई जांच से संतुष्ट हैं, अखिलेश ने कहा, वह किसी संस्था पर उंगुली नहीं उठाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि सच्चई सामने आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जनता और विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर अत्याचार कर रही है। राज्य की जनता भय के साये में रह रही है।

' प्रधानमंत्री ने यूपी को योगी के रूप में 'अच्छे' सीएम दिये हैं। इससे सपा को फायदा हो रहा है। ' यह सरकार केवल फर्जी एनकाउंटर ही करा रही है ' अखिलेश ने कहा कि गवर्नर साहब उनकी सरकार में हर छोटी बड़ी घटना पर चिट्ठी लिखते थे। उम्मीद है कि इस बार भी उन्होंने सरकार को चिट्ठी भेजी होगी। ' जहां जहां-जहां भाजपा की सरकारे हैं, वहां कानून व्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है। ' राज्य की जनता भय के साये में रह रही है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

Next Story
Share it