जब से बीजेपी सरकार आई है अपराध काफी बढ़े हैं
BY Anonymous14 April 2018 8:11 AM GMT

X
Anonymous14 April 2018 8:11 AM GMT
लखनऊ. भारतरत्न बाबा साहेब आंबेडकर की 117वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। उन्होंने उन्नाव मामले पर योगी सरकार के फैसले की तीखी आलोचना की। अखिलेश ने कहा जब से यूपी में बीजेपी सरकार आई है, प्रदेश में अपराध काफी बढ़े हैं। यह मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि केंद्र का डाटा कह रहा है। यूपी में कानून-व्यवस्था खराब है।
अखिलेश ने कहा कि उन्नाव की घटना में आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही थी। डीजीपी और होम सेके्रटरी किसी पार्टी का नहीं होता है। इन अधिकारियों के साथ मैंने भी काम किया है। जैसा सीएम बोलेंगे, अधिकारी वैसा ही काम करते हैं।
अखिलेश ने कहा कि डायल100 का क्या हाल कर दिया है। सिर्फ इसलिए क्योंकि दुनिया की सबसे बेहतरीन डायल100 समाजवादियों ने शुरु किया था।
अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर की जनता ने उदाहरण पेश किया। हम लोग रणनीति बना रहे हैं कि जो लोग वोट से आए हैं, उन्हें वोट से ही हटाया जाए।
Next Story




