जावेद आब्दी ने कुलदीप सिंह सेंगर को बताया भूखा भेड़िया
BY Anonymous14 April 2018 2:24 AM GMT

X
Anonymous14 April 2018 2:24 AM GMT
अमरोहा में अपने निवास स्थान पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मौलाना जावेद आब्दी ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर निशाना साधा है. सेंगर पर विवादित बयान देते हुए आब्दी ने उन्हें भूखा भेड़िया करार दिया.
उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज और उनकी गिरफ्तारी होने के बाद मौलाना जावेद आब्दी ने सेंगर के साथ-साथ बीजेपी पर भी चुटकी ली. आब्दी ने तंज कसते हुए कहा जो भारतीय जनता पार्टी कहती थी कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अब उस बीजेपी से पूछो की आपके इन भूखे भेडियों से बेटियो को कौन बचाएगा? ये बहुत दुःख और शर्म की बात है.
इसके अलावा जावेद आब्दी ने आंबेडकर जयंती मनाने को लेकर भी बीजेपी से सवाल किया. बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए आब्दी ने कहा कि जिन बाबा आंबेडकर को इन लोगो के अत्याचार की वजह से हिन्दू से बौद्ध बनना पड़ा वो लोग उनकी जयंती मनाएंगे. उन्होने कहा, 'मैं बीजेपी वालों से पूछता हू कि आखिर कौन सा कारण था जो आंबेडकर जी को अपना धर्म बदलना पड़ा'. आब्दी ने आगे कहा कि हमारी पार्टी बाबा साहब के बताए रास्ते पर ही चलती है.
Next Story




