गोल्डन गर्ल पूनम यादव पहुंचीं काशी,एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी : काशी की बिटिया गोल्डन गर्ल पूनम यादव शुक्रवार को अपने शहर पहुंची। यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसी बीच पूनम ने अपनी मां को गले लगा लिया और पिता से आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूनम खुली जिप्सी में सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गईं। बता दें कि पूनम यादव ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को महिला वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलाया है।
एयरपोर्ट से बाहर निकलकर पूनम यादव ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान पूनम यादव ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है, मेरी तैयारियों और मेहनत का फल है की मुझे गोल्ड मैडल मिला है। जब मैंने इस गेम में जाने की सोची थी तब पापा के पास खाने के पैसे नहीं हुआ करते थे वो दूसरों से लेकर मुझे खिलाते थे आज मैंने पापा का सपना पूरा किया है। पूनम ने इस पूरी सफलता का सूर्य अपने कोच अपनी मेहनत और अपने परिवार को दिया।
उन्होंने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय मेरी फैमिली को मेरे कोच और मेरे परिश्रम को जाता है।




