Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधायक के भाई और कुछ गुर्गों को जेल भेजने से कुछ नहीं होगा "असली आरोपी तो विधायक है"- शिवपाल

विधायक के भाई और कुछ गुर्गों को जेल भेजने से कुछ नहीं होगा असली आरोपी तो विधायक है- शिवपाल
X

उन्नाव जिले से बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें कम होंगीं या नहीं ये तो न्यायिक जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोप से जिले की नहीं देश-प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल मचा है। इस मुद्दे को लेकर विरोधी नेताओं ने कुलदीप सेंगर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में एक कार्यक्रम के दौरान केवल कुलदीप ही नहीं बल्कि योगी सरकार पर भी कई वार किए।

पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली सुबह अखबारों में पढ़ने को मिल जाती है। इस सरकार में थानेदार गुंडे हैं। ऐसा ही मामला उन्नाव में चल रहा है। पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की तब सरकार की नींद खुली। योगी सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान भी परेशान हैं। उनको बिजली मिल नहीं रही है लेकिन बिल आ रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मुख्यमंत्री से नहीं मिल पा रहे हैं। जो मिल रहे हैं उन्हें कोई न्याय नहीं मिल रहा है।

सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्रवाई करें। पीड़िता के साथ पूरा इंसाफ किया जाए। विधायक के भाई और कुछ गुर्गों को जेल भेजने से कुछ नहीं होगा। असली आरोपी तो बांगरमऊ विधायक है, जिसके कहने पर पीड़िता के पिता की हत्या की गई। वह बुधवार को सैफई के एसएस मेमोरियल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।

गठबंधन पर उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है। यह गठबंधन निश्चित ही बीजेपी को हराएगा। बीजेपी के शासन काल में लोग बेहद परेशान हैं। प्रदेश के लोग बिजली और जीएसटी से परेशान हैं। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार रोकने की बात कर रही थी, लेकिन भ्रष्टाचार रुका तो है नहीं लेकिन बढ़ा जरूर है। इसके साथ महंगाई भी बढ़ी है जिससे आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी व छोटे छोटे उद्योगपति काफी परेशान हैं।

Next Story
Share it