Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा विधायक के ना मिलने से भड़के युवक ने उनकी फोटो पर उतारा गुस्सा, कर दिया छलनी

सपा विधायक के ना मिलने से भड़के युवक ने उनकी फोटो पर उतारा गुस्सा, कर दिया छलनी
X
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के फोटो पर एक युवक ने मंगलवार दोपहर फायरिंग कर दी। विधायक के न मिलने से युवक नाराज था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लाइसेंसी रायफल व पांच जिंदा कारतूस के साथ ही तीन खोखा बरामद किया है।
घटना के 15 मिनट पहले ही विधायक मौके से गुजरे थे। विधायक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह मंगलवार दोपहर स्थानीय थाने के गांव पूरे खिचरन मजरे जगदीशपुर निवासी सुरेंद्र सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे।
इसी बीच विधायक के मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया। फोन विधायक के प्रतिनिधि विकास सिंह ने उठाया तो युवक ने विधायक से मिलने की बात कहते हुए उनकी लोकेशन जानी। उधर, युवक के फोन करने की बात से अनजान विधायक 1:15 बजे लखनऊ के लिए निकल पड़े।
करीब 1:30 बजे गांव पहुंचा युवक विधायक को नहीं पाकर भड़क गया। विधायक के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवक दयालापुर मोड़ पर पहुंचा और वहां राकेश प्रताप सिंह की ओर से लगवाए गए फोटो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया। उसकी पहचान पूरे शुक्लन मिश्रौली वार्ड निवासी कपिलदेव शुक्ल के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के पास से लाइसेंसी रायफल, पांच जिंदा कारतूस व मौके से तीन खोखा बरामद किया है।
Next Story
Share it