उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बुलंद हुई आवाज, सपाई बोले- विधायक को अरेस्ट करो

उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिये मंगलवार को कई संगठनों ने आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रही समाजवादी पार्टी की युवा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ कायम है। एक तरफ तो सरकार अपराध पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है दूसरी भाजपा नेता ही पुलिस के साथ मिलकर अपराध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता इंसाफ पाने के लिए आत्मदाह की कोशिश करती है। जबकि उसके पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाना प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से विधायक को गिरफ्तार कर पीड़िता को इंसाफ देने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से अतुल प्रधान, प्रदीप शर्मा, आकिल खान, अभिषेक तिवारी, तुशार त्रिपाठी मौजूद रहे।




