Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संदिग्ध पाउडर से घर में ब्लास्ट,2 बच्चों की मौत

संदिग्ध पाउडर से घर में ब्लास्ट,2 बच्चों की मौत
X

बुलंदशहर. यूपी के उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार की देर शाम धमाका हुआ। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

यह घटना बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के दानपुर में हुआ। यहां शेखान मोहल्ले में साबू और उसके भाई समशुद्दीन के घर में शाम करीब सवा 7 बजे भीषण विस्फोट हुआ।

इस विस्फोट से मकान की छत उड़ गई और वहां आग लग गई। इस घटना में साबू की 18 साल की बेटी फरीदा और समशुद्दीन की 5 साल की बेटी आलिया की मौत हो गई।

हादसे में 3 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। जिसमें 2 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि घर में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था, जिसकी वजह से यह धमाका हुआ।

धमाका इतना तेज था कि आस-पास के मकान तहस-नहस हो गए हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

Next Story
Share it